Search here for discount

Tuesday, May 16, 2017

The Success Story Of Jack Ma (HINDI)

Jack Ma Success Story (Hindi)




मित्रो अभी तक हम जब भी चीन का नाम लेते है तो हमे जैकी चेन , ब्रूसली या मार्शल आर्ट्स के कलाकारों के नाम जहम में आ जाते है क्योंकि इन्ही कलाकारों के नाम पुरे विश्व में फैले हुए है लेकिन पिछले कुछ वर्षो में तकनीकी के क्षेत्र में एक ऐसा नौजवान आया जिसने तकनीक की दुनिया में चीन का नाम रोशन कर दिया | आज तक हम Made in China नाम से अनेक प्रोडक्ट्स लेते रहे है जिनकी गुणवत्ता को बेहतर नही माना जाता था लेकिन उस दौर में दुनिया के पास कोई विकल्प नही था लेकिन पिछले कुछ वर्षो में ये व्यवसाय भी बंद हो गया | तब एक कारोबारी Jack Ma जैक मा ने अपने हुनर की बदौलत अलीबाबा ग्रुप की स्थापना की जिसने Jack Ma जैक मा को चीन का सबसे अमीर आदमी और दुनिया का 18वा अमीर आदमी बना दिया | आइये जानते है कि किस तरह जैक माँ ने अपना सफर तय किया |

Early life जैक मा का प्रारम्भिक जीवन

Jack Ma जैक मा का जन्म चीन के ज़ेजिआंग प्रान्त के हन्हाजु गाँव में हुआ था | जैक मा के माता-पिता का पारम्परिक गाकर बजाकर कहानिया सुनाने का काम किया करते थे | Jack Ma जैक मा को बचपन से ही अंग्रेजी सीखने की इच्छा हो गयी थी ,इसलिए वो प्रतिदिन सुबह साइकिल से पास की होटल पर जाते थे जहा अक्सर विदेशी नागरिक ठहरते थे | जैक मा शुरवात में उनके साथ टूटी फूटी अंग्रेजी में बात करते थे क्योंकि चीन में चीनी मुख्य भाषा थी और अंग्रेजी सीखना जरुरी नही माना जाता था | अब वो अपने खाली समय में विदेशी लोगो को मुफ्त में शहर का गाइड करते थे जिससे उनकी प्रेक्टिस भी होती थी और उनकी अंग्रेजी में भी सुधार होता गया | उन्होंने नौ सालो तक यही काम किया |
इन विदेशियों को गाइड करते करते एक विदेशी मित्र से उनकी गहरी मित्रता हो गयी , जो उन्हें पत्र लिखा करता था और उसी विदेशी मित्र ने उन्हें जैक नाम दिया क्योंकि चीनी में उनका नाम बोलना और लिखना बड़ा कठिन था | तब से उनको जैक के नाम से ही जाना जाता है | बाद में बड़े होने पर जब उन्होंने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दी तो तीन बार इस परीक्षा में फेल हो गये | उसके बाद जैक ने हंजाऊ टीचर्स इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया , जहा से 1988 में उन्होंने अंगरेजी  में स्नातक परीक्षा उतीर्ण की | स्कूल के दौरान जैक को  विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष चुना गया था | स्नातक के बाद में वो हंजाऊ यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी और अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लेक्चरर बन गये |

Career of Jack Ma जैक मा का करियर

जैक मा ने करियर की शुरुवात काफी चुनौतीपूर्ण रही | जैक मा ने 30 अलग अलग जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन किये लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी | जैक माँ सबसे पहले एक पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके डील डौल को देखकर उन्हें साफ मना कर दिया | इसके बाद वो एक बार KFC में भी नौकरी के लिए जब KFC पहली बार उनके शहर में आया था | इस नौकरी के लिए 24 लोगो ने आवेदन किया था जिसमे से 23 लोगो को चयन हो गया लेकिन एकमात्र जैक मा का चयन नही हुआ था | इससे पता चलता है कि जैक मा ने अपने करियर की शुरुवात में कितनी ठोकरे खाई थी ||
1994 में जैक मा ने पहली बार इन्टरनेट का नाम सूना | 1995 की शुरवात में वो अपने दोस्तों की मदद से अमेरिका गये जहा उन्होंने पहली बार इन्टरनेट देखा | जैक मा ने इससे पहले कभी इन्टरनेट नही चलाया था , उन्होंने जब पहली बार इन्टरनेट चलाया तो उन्होंने “beer ” शब्द खोजा | उन्हें Beer से संबधित कई जानकारी अलग अलग देशो से प्राप्त हुयी लेकिन वो ये देखकर चौक गये कि उस सर्च में चीन का नाम कही नही था | अगले बार उन्होंने चीन के बारे में सामान्य जानकारी ढूंढने की कोशिश की लेकिन फिर वो चौक गये कि चीन को कोई जानकारी इन्टनेट पर उपलब्ध नही थी |
अपने देश की जानकारी इंटरनेट पर ना होने से जैक काफी दुखी हुयी क्योंकि इससे उन्हें लग गया था कि चीन तकनीकी क्षेत्र में अन्य देशो से काफी पीछे है और वो आगे बढना ही नही चाहता है | इसी वजह से उन्होंने अपने मित्र के साथ मिलकर चीन की जानकारी देने वाली पहली वेबसाइट “ugly” बनाई | इस वेबसाइट के बनाने के पांच घंटो के अंदर उन्हें कुछ चीनी लोगो के ईमेल आये जो जैक के बारे में जानना चाहते थे | तब जैक मा को एहसास हुआ कि इन्टरनेट से बहुत कुछ किया जा सकता है |1995 में जैक मा ,उनकी पत्नी और दोस्तों ने मिलकर 20,000 डॉलर इखट्टे किये और एक कम्पनी की शुरुवात की | इस कम्पनी का मुख्य काम दुसरी कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाना था | उन्होंने अपनी कम्पनी का नाम “China Yellow Pages” रखा था | तीन साल के अंदर उनकी कम्पनी ने 8 लाख डॉलर कमाए | अब जैक ने अपने अमेरिका के एक मित्र की मदद से चीनी कंपनियों ले लिए भी वेबसाइट बनाना शूरू कर दिया |  जैक मा ने बताया था कि वो जब वेब से जुड़े तो वो अपने दोस्तों को घर पर टीवी देखने के लिए बुलाते थे क्योंकि उस दौर में उनके पास बहुत धीमा डायल-अप कनेक्शन था और आधा पेज बनाने में उनको साढ़े तीन घटें लगते थे | इस दौरान वो अपने घर पर आये मित्रो के साथ मिलकर टीवी देखते और ताश खेलते थे |
मा ने पहली बार 33 वर्ष की उम्र में अपना पहला कंप्यूटर खरीदा था | 1998 से 1999 में Jack Ma जैक ने China International Electronic Commerce Center द्वारा स्थापित एक IT कम्पनी की अध्यक्षता का कार्य किया | 1999 में उन्होंने वहा से काम छोड़ दिया और हंजाऊ अपनी टीम के साथ लौट आये ,  जहा उन्होंने अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर एक अपने घर से चीन की पहली B2B वेबसाइट अलीबाबा की स्थापना की | उन्होंने अलीबाबा के द्वारा एक इतिहास रच दिया जो उन्होंने 5 लाख युवान से शूरु की और जिसके 79 मिलियन सदस्य 240 से ज्यादा देशो में फैले हुए है |
अक्टूबर 1999 और जनवरी 2000 में अलीबाबा ने दो बार 25 मिलियन डॉलर का  international venture capital investment जीता था |अपने इस प्रोग्राम से वो अपने देश के  e-commerce मार्किट में सुधार लाना चाहते थे जो छोटे और मध्यमवर्गीय व्यवसायों को विश्व स्तर पर लेकर जाए |  Global e-commerce system को सुधारन के लिए 2003 में जैक मा ने Taobao Marketplace की स्थापना की , जिसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए eBay ने इसे खरीदने का ऑफर दिया | जैक मा ने eBay का प्रस्ताव ठुकरा दिया और इसकी बजाय उसने याहू के को-फाउंडर जेरी से 1 बिलियन डॉलर की सहायता ली |
सितम्बर 2014 के आंकड़ो के अनुसार अलीबाबा ने New York Stock Exchange  में 25 बिलियन डॉलर की कम्पनी खडी कर दी | अलीबाबा इस राशि के साथ विश्व की सबसे प्रख्यात टेक कम्पनियों में गिनी जाने लगी | जैक मा वर्तमान में अलीबाबा ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष है जिनकी दससहायक कंपनिया  Alibaba.com, Taobao Marketplace, Tmall, eTao, Alibaba Cloud Computing, Juhuasuan, 1688.com, AliExpress.com and Alipay कार्यरत है |नवम्बर 2012 में अलीबाबा का ऑनलाइन लेनदेन 1 ट्रिलियन युआन से भी आगे बढ़ गया |

जैक मा की उपलब्धिया

  • 2004 में जैक मा को China Central Television द्वारा Top 10 Business Leaders of the Year चुना गया |
  • 2005 में जैक मा को वर्ल्ड इकनोमिक फोरम द्वारा Young Global Leader चुना गया और फार्च्यून पत्रिका में 25 Most Powerful Business people in Asia में नाम दिया गया |
  • 2007 में बिज़नस वीक पर उन्हें Businessperson of the Year चुना गया |
  • 2008 में जैक मा को World’s Best CEOs की 30 लोगो की लिस्ट में चुना गया |
  • 2009 में टाइम मैगज़ीन द्वारा जैक को विश्व के “100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों” की सूची में रखा गया और इसी साल उन्हें फ़ोर्ब्स चीन की तरफ से Top 10 Most Respected Entrepreneurs in China चुना गया |
  • 2010 में जैक मा को फ़ोर्ब्स एशिया द्वारा प्राकुतिक आपदा प्रबधन और गरीबी उन्मूलन कार्यो के लिए Asia’s Heroes of Philanthropy में से एक चुना गया |
  • 2013 में जैक मा को Hong Kong University of Science and Technology द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गयी |
  • 2014 में फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के पशक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 30वा स्थान दिया गया |
  • 2015 में जैक को The Asian Awards में Entrepreneur of the Year से नवाजा गया |

Personal Life व्यक्तिगत जीवन

Jack Ma जैक मा ने जेंगयिंग से शादी की थी और उनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है | जैक अपनी पत्नी से पहली बार तब मिले जब वो  Hangzhou Normal University में पढ़ रहे थे | स्नातक होने के बाद तुरंत 1980 के दशक में दोनों ने शादी कर ली और दोनों ने ही अध्यापक का काम शूरू कर दिया था |  जैक मा और उनके सहयोगी के अनुसार जैक काफी समय से हंजाऊ की Chen-style Tai Chi Chuan कला सीख रहे है जबकि 2009 में उन्होंने Wáng Xī’an सीखा था | 2011 में जैक माँ ने कई Tai Chi विजेता खिलाडियों को अलीबाबा में कर्मचारियों को ये कला सिखाने के लिए काम पर रखा | वंग ,जेट ली और जैक माँ अलीबाबा में नियमित रूप से इसकी क्लास लेते है जिसमे कर्मचारियों का उपस्थित होना अनिवार्य है | जैक मा के सहायक के अनुसार जैक का मानना है कि एक दिन लोग उन्हें चीन की सबसे बड़ी इन्टरनेट कम्पनी के मालिक की बजाय Tai Chi master के रूप में हमेशा याद रखेंगे |


..........

No comments:

Post a Comment

The Success Story Of Jack Ma (HINDI)

Jack Ma Success Story (Hindi) मित्रो अभी तक हम जब भी चीन का नाम लेते है तो हमे जैकी चेन , ब्रूसली या मार्शल आर्ट्स के कलाकारों क...